सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
हरेला महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज हल्द्वानी वन प्रभाग कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें वन कार्मिकों ने एकजुट होकर फलदार, छायादार व औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इसके अलावा आवासीय परिसर व पार्कों के इर्द—गिर्द नाना प्रकार के फूल लगाए।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी बाबू लाल ने पौध रोपकर किया। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तिकोनिया वन कार्यालय परिसर, पार्कों एवं आवासीय परिसरों में फूल समेत औषधीय व फलदार प्रजाति के पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। पौध रोपण कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रोशनी आर्या, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कपिल, रमेश सिंह नेगी, मनोज पाण्डे, हिमांशु पाठक, रेनू आर्या, रोहित गुप्ता, विपिन मसीह, मयंक धपोला, उमाशंकर, सुनील कुमार सहित अने कार्मिक शामिल हुए।