👉 अल्मोड़ा पुलिस ने साईकिल रैली निकाली, युवाओं ने ली प्रतिज्ञा
👉 एंटी ड्रग्स डे पर पुलिस महकमे ने जगाई जन-जन में अलख
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः ‘एंटी ड्रग्स डे’ के उपलक्ष्य में आज ड्रग्स को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने जनमानस को जागरूक किया। जागरूक करने का माध्यम साईकिल रैली रही। साथ ही साईकिल रैली में शामिल युवाओं को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने की प्रतिज्ञा ली और पूरे जोश के साथ साईकिल रैली में प्रतिभाग कर ड्रग्स के दुरुपयोग से बचने का संदेश दिया। अंत में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने प्रतिभागियों को उत्सावर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु के नेतृत्व में अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस एवं नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के समापन के उपलक्ष्य में एन्टी ड्रग साईकिल रैली का आयोजन किया। जिसमें एसएसपी, पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों के साथ ही नगर के युवाओं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 8 बजे रघुनाथ सिटी मॉल से हरी झंडी दिखाकर इस रैली को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साईकिल रैली नगर के मॉल रोड, शिखर तिराहा, लक्ष्मेश्वर, लोअर माल रोड पाण्डेखोला, बेस तिराहा, करबला होते हुए गुजरी और पुलिस लाईन पहुंचकर संपन्न हुई। इस उपलक्ष्य में एसएसपी ने सभी प्रतिभागियों व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई कि वे ड्रग्स मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देंगे।
एसएसपी ने कहा कि एन्टी ड्रग साईकिल रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे की लत को समाप्त कर उनमें स्पोर्ट्स के प्रति रुचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है और इसे लत व प्रचलन को समाप्त करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। साईकिल रैली में एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु, सीओ ओशिन जोशी, कोतवाल अरुण कुमार, समेत प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक, प्रभारी चौकी धारानौला दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल राकेश शर्मा, देवेन्द्र गिरी, संजय कुमार, विनोद मौर्या, पवन कुमार, केशव भौत, इन्द्र कुमार शामिल हुए। इनके अलावा काफी संख्या में नगर के युवा शामिल हुए।