धौलछीना : बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह, गदगद हुए विद्यार्थी
स्व. चंदन सिंह बगड़वाल की स्मृति में आयोजन
धौलछीना/अल्मोड़ा। राइंका नगरखान में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप होनहारों को नगद पुरस्कार व स्मृति प्रदान किये गये।
राजकीय इंटर कॉलेज नगरखान में बुधवार को मेधावी छात्र—छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष जोशी ने बताया कि स्वर्गीय चंदन सिंह बगड़वाल की स्मृति में उनके पुत्र अर्पित बगड़वाल द्वारा हर वर्ष विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।
हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर छात्रों को 6 हजार तथा प्रत्येक कक्षा के टॉपर छात्र को 2—2 हजार की नकद राशि तथा प्रतीक चिन्ह दिया जाता है।
यह छात्र—छात्राएं हुए सम्मानित —
इस वर्ष विद्यालय के छात्र किरण बिष्ट, सूरज बिष्ट को इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने तथा कु प्रियंका व मीनाक्षी को हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सीता चम्याल, गुंजन, राहुल बिष्ट, नेहा बगड़वाल व मनीषा जोशी को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष जोशी ने कहा कि विद्यालय के मंच से छात्रों को सम्मानित करने से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलती है। सम्मान समारोह में दौलत सिंह बगड़वाल, भीम सिंह, बगड़वाल, गणेश शाही, राहुल सिंह तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
UKSSSC Job : ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समेत 8 विभागों में बंपर भर्ती