हल्द्वानी ब्रेकिंग : शिक्षा मंत्री पांडे को कांग्रेस के हेमंत साहू व अन्य नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, पढ़िए उठाईं कौन सी मांगे

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।…

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में मांग की गई है कि मार्च माह से जब तक पब्लिक स्कूल बंद रहेंगे फीस पर पूरी रोक लगाई जाये, मनमानी करने वाले पब्लिक स्कूलों पर कठोर कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी जीजीआईसी इन्टर कॉलेज समेत सैकड़ो स्कूलों में टीचरों की भारी कमी है जिसे दूर किया जाये। प्रत्येक ब्लाक में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाये। जिन सरकारी स्कूलों का बोर्ड का रिजल्ट खराब रहेगा। उन पर उचित कार्यवाही की मांग की गई तकि भविष्य में शिक्षा का वातावरण बेहतर हो सके।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि पब्लिक स्कूलों द्वारा लगातार अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लोग कोरोना काल में रोजी रोटी के लिये जूझ रहे पब्लिक स्कूल मनमानी पर उतारू है, जिस पर मंत्री को तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए वरना उग्र आन्दोलन किया जायेगा। यूथ काग्रेस जिला सयोंजक उमेश बिनवाल व युवा नेता हेमन्त पाल आर्या ने कहा कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिये सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिये, साथ ही जिन स्कूलों के बोर्ड के रिजल्ट खराब रहा उन पर कठोर कार्यवाही की जरूरत है । इस मौके पर जिला महामंत्री हेमन्त साहू, उमेश विनवाल, हिमान्शु गाँधी, हेमन्त पाल आर्या, पंकज कश्यप, साहिल राज व कमल जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *