हल्द्वानी : पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर पेट्रोलियम मंत्री को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम द्वारा पेट्रोलियम कैबिनेट मंत्री…


हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम द्वारा पेट्रोलियम कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की है कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने घरेलू सिलेंडर में 55 रुपए वह कमर्शियल सिलेंडरों में 60 की वृद्धि की। जिससे आम जनता का बजट बिगड़ गया है। वहीं अब पेट्रोलियम कंपनी की ओर से जारी नए दामों ने पिछले 2 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने वाली हुई वृद्धि को लेकर आम जनता का सरकार के प्रति काफी आक्रोश है। वही प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने खाद्य पदार्थ, घरेलू सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि करने का काम कर रही है। आम जनता का कहना है कि गरीबों की जेबों में डाका डालने का काम केंद्र सरकार कर रही है। वही संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शारिफ खान ने कहा कि एक और कोरोना की महामारी बीमारी को लेकर व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा वहीं दूसरी ओर सरकार जरूरतमंद चीजों के दामों में लगातार कर रही वृद्धि जैसा विकास कार्य कर रही है। ऐसा विकास का कार्य जो जनता के हित में नहीं है और ऐसा विकास कार्य नहीं चाहिए जिससे आम इंसान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़े। वही पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है उत्तराखंड में पेट्रोल 83. 39 और डीजल 73.61 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। पंप संचालकों के अनुसार दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी अभी आसमान छू लेगी। साल 2019 की शुरुआत में डीजल का दाम 64. 97 व पेट्रोल 72 प्रति लीटर रहा था। इधर साल 2020 की शुरुआत यानी डीजल का दाम 65. 81 व पेट्रोल का दाम 76.82 प्रति लीटर हो गया था। हालांकि अप्रैल मई और जून में दाम कुछ हद तक कम हुए थे लेकिन जुलाई में डीजल 72.32 व पेट्रोल 81.10 प्रति लीटर हो गया है आगे भी लगातार पेट्रोलियम कंपनी दामों में वृद्धि करने का काम कर रही है।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह रावत, राष्ट्रीय सचिव शरीफ खान, प्रदेश प्रवक्ता सुनील भट्ट, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर, शशि गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष हरीश लौंधी, जिला सचिव जमील कुरैशी, नगर अध्यक्ष दौलत सिंह सैनी, पंकज चौहान, रोहित, जिला उपाध्यक्ष अशोक कश्यप समेत आदि मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *