Bageshwar Braking: सभासद व डाक्टर आमने—सामने, मामले ने पकड़ा तूल

— डाक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया, तो सभासदों ने दिया धरना सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां आज सभासद और डाक्टर के बीच कहासुनी हो गई और…

— डाक्टरों ने ओपीडी का बहिष्कार किया, तो सभासदों ने दिया धरना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां आज सभासद और डाक्टर के बीच कहासुनी हो गई और मामला तूल पकड़ गया। डाक्टरों ने एक घंटे ओपीडी का बहिष्कार किया, तो वहीं सभासद डाक्टर को बर्खाश्त करने की मांग पर धरने पर बैठे। उन्होंने चेतावनी दे डाली कि ​यदि जिला प्रशासन ने संबंधित डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता है, तो वह अपने पद से त्यागपत्र देंगे। दूसरी तरफ डाक्टर ने सभासद के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सीओ को तहरीर दी है।

मामले के मुताबिक बीते बुधवार की देर रात मालता में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहां से घायल और मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया। सभासद और जिला योजना सदस्य धीरज परिहार अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उनका आरोप है कि स्ट्रेचर पर ही डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जनप्रतिनिधि होने के नाते डाक्टर से जानकारी लेने की कोशिश की। आरोप है कि डाक्टर ने उनसे अभद्रता की। सभासद ने कहा कि स्ट्रेचर पर पहले तो उपचार नहीं होता है। कम से कम मृतक या घायल को इमरजेंसी में भर्ती करना था। डाक्टरों ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल संबंधित को बर्खास्त करने की मांग की। कहा है कि ऐसा नहीं होने पर वह इस्तीफा दे देंगे। धरने पर गोकुल परिहार, कवि जोशी, सौरभ जोशी, प्रकाश वाच्छमी, राहुल साह, हरेंद्र दानू, हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे।
डाक्टर ने दी तहरीर

डा. मुदित पटले से पुलिस क्षेत्राधिकारी को सभासद के विरुद्ध तहरीर दी है। सभासद पर आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में थे और इमरजेंसी में घुसकर उन्होंने डाक्टर व स्टाफ से अभद्रता की। साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सभासद धीरेंद्र परिहार कुछ लोगों के साथ थे। उन्होंने आपतकालीन सेवाओं में बाधा पहुंचाई। वह एक गंभीर रोगी का उपचार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *