किच्छा न्यूज़ : बस, टेंपो, मैजिक यूनियन व ठेला फड़ व्यवसायियों की नगर पालिका परिसर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बैठक
किच्छा। नगर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नगर के तमाम वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना लगातार जारी है। बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा नगर की जनता की कोरोना जांच कराए जाने को लेकर नगर पालिका परिसर में बस यूनियन, टेंपो यूनियन, मैजिक यूनियन तथा ठेला फड़ व्यवसायियों की एक बैठक संपन्न हुई। नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में पालिका अध्यक्ष कोली ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए हम सभी को जागरूक होकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा, तभी संक्रमण को फैलने से रोके जाने में हम सभी को सफलता मिलेगी।
बैठक में सर्वसम्मति से तमाम यूनियन पदाधिकारियों द्वारा अपने सदस्यों की सूची तैयार कर कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। पालिका अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि समस्त वाहन चालकों के आधार कार्ड या परिचय संबंधी किसी भी अभिलेख को कोरोना जांच के समय साथ लाना होगा तथा जांच के दौरान जांचकर्ता या संबंधित व्यक्ति के हस्ताक्षर प्रमाण के तौर पर दस्तावेज में अंकित होंगे, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि उक्त व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की जांच कर दी गई है। पालिका अध्यक्ष द्वारा रखे गए प्रस्ताव पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पालिका स्तर पर कर्मचारियों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की जा रही है। बैठक में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार, ओमप्रकाश दुआ, पूर्व सभासद पुनीत यादव सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।