अल्मोड़ा में SIR पर बैठक: डीएम अंशुल सिंह ने राजनीतिक दलों को पारदर्शिता के लिए विधानसभा-वार और बूथ-वार दो तरह के BLA नियुक्त करने के निर्देश दिए। जानें BLA की भूमिका।
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (Special Intensive Revision – SIR) कार्य को सुचारू और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी (डीएम) अंशुल सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समन्वय सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल दो तरह के बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति करेंगे।
निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ का उद्देश्य मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाना है। इसी क्रम में, डीएम अंशुल सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पहले ही नियुक्त किए जा चुके हैं। हालांकि, इस कार्य में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समन्वय स्थापित करने और कार्य को दक्षता के साथ संपादित करने हेतु सभी दलों को अपने प्रतिनिधि, यानी बूथ लेवल एजेंट (BLA), नामित करने होंगे।
इसके अतिरिक्त, डीएम ने यह भी बताया कि इस बार दलों द्वारा दो प्रकार के बीएलए नियुक्त किए जाएंगे:
- बीएलए प्रथम (BLA-I): इन्हें विधानसभा वार नामित किया जाएगा। ये उच्च-स्तरीय समन्वय का कार्य देखेंगे।
- बीएलए द्वितीय (BLA-II): इन्हें प्रत्येक बूथ के लिए नामित किया जाना है।
समन्वय और शिकायत निवारण में BLA की भूमिका
बीएलए द्वितीय की भूमिका विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान बहुत महत्वपूर्ण होगी। दरअसल, ये बूथ लेवल एजेंट एसआईआर के दौरान मतदाता सूचियों से संबंधित अपनी आपत्तियों और शिकायतों को सीधे बीएलओ (BLO) को अवगत करा सकेंगे। तत्पश्चात, बीएलओ इन आपत्तियों का तत्काल निस्तारण करने का कार्य करेंगे, जिससे मतदाता सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित करने से पहले सभी विसंगतियों को दूर किया जा सके।
अंत में, डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने सक्रिय प्रतिनिधियों को बीएलए के रूप में नामित कर जिला प्रशासन को सूचित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) युक्ता मिश्र और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत रावत सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढें : 👉 मेयर के आश्वासन पर थमा अल्मोड़ा पार्षदों का आंदोलन

