अल्मोड़ा : हंगामे की भेंट चढ़ी पालिका बोर्ड की बैठक, जमकर हुआ हंगामा

📌 08 सभासदों ने किया कार्य बहिष्कार अल्मोड़ा। नगर पालिका बोर्ड की आज हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। जनहित से जुड़े मुद्दों की…

हंगामे की भेंट चढ़ी पालिका बोर्ड की बैठक



📌 08 सभासदों ने किया कार्य बहिष्कार

अल्मोड़ा। नगर पालिका बोर्ड की आज हुई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। जनहित से जुड़े मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कल 08 सभासदों ने कार्य बहिष्कार किया। साथ ही पालिका प्रशासन पर तमाम गंभीर आरोप लगाए।

पालिका बोर्ड की बैठक में इस बात पर हुआ हंगामा

बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया। सभासदों का आरोप था कि बोर्ड बैठक इसलिए की जाती है कि उसमें सभासदों द्वारा रखी गयी जनहित की समस्याओं का समाधान निकले। इसके बावूद साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ऐसे में बोर्ड बैठकों का कोई औचित्य नहीं रह जाता। आठ सभासदों ने बोर्ड बैठक कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की और विरोध दर्ज किया।


सभासद अमित साह ने कही यह बात

सभासद लक्ष्मेश्वर वार्ड अमित साह मोनू ने कहा कि रानीधारा सड़क, ग्रेस स्कूल के सामने की दीवार लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। नगर पालिका को बार-बार चेताने के बाबजूद पालिका आंखें मूंदे बैठी है।विगत दिनों आयी तेज बारिश से लोगों के घरों में, स्थानीय नौले में मलबा और पानी घुस गया। फिर भी नगर पालिका के अधिकारियों ने अभी तक रानीधारा जाकर देखने की जहमत तक नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि आज साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी स्थितियां जस की तस हैं। कहा कि यदि नगर पालिका ने प्रशासन के साथ कल रानीधारा क्षेत्र का दौरा नहीं किया तो वे धरना देने को बाध्य होंगे।

सभासद मनोज जोशी, दीप्ति सोनकर ने भी उठाया मुद्दा

बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी ने कहा कि नगर पालिका की आंखों के सामने पंचधारा स्कूल के बगल में बन रही बहुउद्देशीय कार पार्किंग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा लोगों का वर्षों पुराना रास्ता बंद कर दिया गया है। नगर पालिका ने संबंधित ठेकेदार को एक नोटिस तक नहीं दिया। मुरली मनोहर वार्ड की सभासद दीप्ति सोनकर ने कहा कि विगत कई सालों से उनके वार्ड में अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी सूचना लगातार उनके द्वारा नगरपालिका में की जा रही है। कार्यकाल समाप्त होने को है पर अतिक्रमण के मुद्दे पर कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।

सभासद आशा रावत व सौरभ वर्मा ने उठाया यह मुद्दा

दुगालखोला की सभासद आशा रावत ने कहा कि उनके वार्ड में झाड़ियां तक नहीं काटी जा रही है। इससे आप समझ सकते हैं कि बाकी जनहित के कामों का क्या हाल होता होगा। एनटीडी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा ने कहा कि उनके वार्ड की वीरशिवा से धार की तूनी लिंक रोड वर्षों से बदहाली है।पेयजल निगम के द्वारा खोदी गयी यह सड़क आज बदतर स्थिति में है। अनेकों बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अतिक्रमण के मुद्दे पर बोले दीपक वर्मा, दीपा साह, अर्जुन बिष्ट ने भी जताया विरोध

नामित सभासद दीपक वर्मा ने कहा कि अतिक्रमण का मुद्दा बेहद गंभीर है। पर पालिका इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सेलाखोला वार्ड की सभासद दीपा साह ने कहा कि वे विगत साढ़े चार वर्षों से अपने वार्ड में एक शौचालय निर्माण की मांग कर रही है। पर लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है।नामित सभासद अर्जुन बिष्ट ने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर में किये जा रहे कार्यों में लगातार अनियमितताएं एवं लापरवाही की जा रही है।

इन सभासदों ने किया कार्य बहिष्कार

बोर्ड बैठक का बहिष्कार करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू, मुरली मनोहर वार्ड की सभासद दीप्ति सोनकर, बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी, दुगालखोला वार्ड की सभासद आशा रावत, एनटीडी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा, सेलाखोला वार्ड की सभासद दीपा साह, नामित सभासद दीपक वर्मा और अर्जुन बिष्ट शामिल रहे।

रुद्रपुर : कक्षा सात की छात्रा ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूदकर दी जान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *