Breaking NewsEducationNainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : एमबी पीजी कालेज के नुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवराम निदेशालय से अटैच
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज के नुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवरामा को उच्च शिक्षा निदेशालय से अटैच कर दिया गया है। उनके पास काफी समय से कालेज में सहायक लेखाकार का प्रभार भी था। अब उनकी जगह निदेशालय में तैनात पुष्पा जोशी को मुख्य प्र्शासबिक अधिकारी बन कर एमबी कालेज भेजा गया है। हालाकि देवराम को निदेशालय से क्यों अटैच किया गया इसकी जानकारी नही दी गई है।लेकिन माना जा रहा है कि पिछले काफी समय से कालेज के कार्य एक ही वेंडर से कराये जाने का विवाद सामने आने के बाद यह कार्र्वाई की गई है।