AgriculturePublic ProblemUttar Pradesh
अयोध्या ब्रेकिंग : मसौधा चीनी मिल तकनीकी खराबी के कारण बंद, किसानों को तौल के लिए गन्ना न भेजने के निर्देश
पीयूष मिश्रा
अयोध्या। तकनीकी खराबी की वजह से मसौधा चीनी मील बंद कर दी गई है। मैसेज के द्वारा किसानों को प्रबंधन ने इस बारे में सूचित किया है। इस संदेश में कहा गया है कि किसान अगले आदेश तक गन्ने को तौल के लिए चीनी मिल न भेजें।