Bageshwar News: एक माह से विवाहिता लापता, खोजबीन करते थके परिजन

सीएनई रिपोर्टर, कांडा (बागेश्वर)
कांडा क्षेत्र के गांव मलसूना की एक 27 वर्षीया विवाहिता 25 जनवरी, 2022 से लापता है। उसकी खोजबीन करते परिजन थक चुके हैं, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका है। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलसूना गांव निवासी 27 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी नरेंद्र भौर्याल गत 25 जनवरी को दिन में घर से अपने मायके मजगांव कमेड़ीदेवी जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वह न तो मायके पहुंची और न ही वापस लौटी। तब से परिजन लगातार उसे खोज रहे हैं, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला है। अंतत: थक—हारकर परिजनों ने पुलिस में गुमशुगदी दर्ज कराई है। परिजनों के मुताबिक महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, बीमारी का इलाज भी चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 बनाम अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिया है।