NainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति ने निकाली रैली, सरकार से कहा हमारे बारे में भी सोचिए, वर्ना बर्बाद हो जाएंगे
हल्द्वानी। विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति द्वारा आज शहर में रैली निकाल कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया गया। रैली के मुख्य संयोजक सोनू पांडे, सह संयोजक रूपेंद्र नागर, संरक्षक हर्षवर्धन पांडे ,प्रकाश भट्ट, ललित मोहन पांडे ओम झंकार कैटरर्स, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र पाल भारत टेंट हाउस, गोपाल गुरनानी कुमाऊं टेंट हाउस, ओम झंकार डीजे पंकज पांडे, विजय लाइट हाउस गोपाल भट्ट, ललित कांडपाल, मुकुल तिवारी, शिवा बैंक्विट भैया जोशी, भुवन पांडे, घनश्याम पांडे,धीरज पांडे, नंदन बिष्ट, हरिओम गुप्ता आदि सदस्य मौजूद थे। रैली बुद्ध पार्क से शुरू होकर पूरे शहर में गुजरी।