Big Breaking – आईटीबीपी के कई जवान बिना लक्षणों के मिले कोरोना पॉजिटिव ! विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों से आए ​थे, दोबारा जांच होगी, संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं, सभी को कैंप में कर दिया है आइसोलेट

अल्मोड़ा, 29 अगस्त। यहां अचानक आईटीबीपी कैंप में क्वारंटीन किए ये जवानों में कुछों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की ख़बर से अचानक हड़कंप मच…

अल्मोड़ा, 29 अगस्त। यहां अचानक आईटीबीपी कैंप में क्वारंटीन किए ये जवानों में कुछों के कोरोना संक्रमित पाये जाने की ख़बर से अचानक हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी जवान विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों से यहां आये थे। उन्हें पूर्व से ही क्वारंटीन किया गया था। रूटीन चैकअप के दौरान करीब 14—15 जवानों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि डीआईजी ने की है। हालांकि उनका कहना है कि इनकी संख्या इससे अधिक भी हो सकती है।
आपको बता दें कि आज कोसी स्थित आई.टी.बी.पी. कैंप कार्यालय में विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों से जवान आया करते हैं। जो भी बाहर से आता है उसे वहां नियमों के तहत क्वारंटीन कर दिया जाता है। इन सभी क्वारंटीन किये गये जवानों का रूटीन चैकअप हुआ और कोरोना जांच में कुछ जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डीआईजी सतपाल ने सीएनई को बताया कि फिलहाल 14 से 15 जवान पॉजिटिव पाये गये हैं, लेकिन उनकी संख्या इससे अधिक भी हो सकती है। इन सभी को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है। चूंकि जवानों में संक्रमण पाया गया है इसलिए यह आशंका है कि कई और जवान भी संक्रमित हो गये होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सभी संक्रमित पाये गये जवानों में कही भी किसी किस्म के लक्षण नही दिखाई दे रहे है। फिर भी यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो दोबारा जांच होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जवान विभिन्न क्षेत्रों से अपने—अपने संसाधनों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिये कैंप आते हैं। इसलिए संभव है कि संक्रमण फैला हो। उधर सीएमओ डाक्टर सविता ह्यांकि ने बताया कि पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है और कैंप में यहां से भी डाक्टर भेजे जा रहे है। हालांकि सीएमओ डॉ. सविता हयांकी ने 34 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि शाम तक कोई अधिकारिक सूचना इस विषय में जारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *