AlmoraUttarakhand
Almora News: इस कमेटी में मनोज वर्मा अध्यक्ष व मनोज सनवाल सचिव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नंदादेवी मंदिर कोर कमेटी की बैठक में नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन कर लिया गया है। चर्चा उपरांत कमेटी की नई कार्यकारिणी के लिए मनोज वर्मा अध्यक्ष व मनोज सनवाल सचिव बने हैं।
कमेटी में उक्त के अलावा नरेंद्र वर्मा ‘मुन्ना’ व्यवस्थपक, तारा चन्द्र जोशी उपाध्यक्ष, हरीश बिष्ट कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। इनके अलावा धन सिंह मेहता व केसी सिंह बाबा संरक्षक तथा अर्जुन बिष्ट व रवि गोयल आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। बैठक में किशन गुरूरानी, जीवन गुप्ता, ललित पंत प्रमोद आदि मौजूद रहे।