— मंडलेसरा में एनएसएस शिविर का रंगारंग समापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा का राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का रंगारंग समापन हो गया। इस दौरान शिविरार्थियों ने अपने अनुभव बांटे। मनोज और सुमन सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी रहे।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फल्टनियां पर आयोजित शिविर के समापन पर प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने कहा कि शिविर छात्र-छात्राओं को परिवार में रहने की कला सीखाते हैं। वर्तमान में एकांकी परिवारों का चलन है। जिससे कई बार छात्र अपने अनुभव और अन्य बातें सांझा नहीं कर पाते हैं। जिससे आगे चलकर उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने सफल शिविर समापन पर स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी। सर्वश्रेष्ठ शिविराथीर् का पुरस्कार मनोज रावत और सुमन जोशी को प्रदान किया गया। इस दौरान प्रधान शोभा देवी, कार्यक्रम अधिकारी गोविंद सिंह, मनमोहन जोशी, हेमा नाथ, पूरन चंद्र भट्ट, शंकर रौतेला आदि उपस्थित थे।