हल्द्वानी। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को 3 जनवरी को आमंत्रित किया है कि वह राज्य के विकास के मुद्दों पर उनसे सीधी बात कर सकते हैं, पिछले दौरे में मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वर्तमान सरकार इन 5 सालों में अपने 5 कामों को गिनाए इसके जवाब में मंत्री मदन कौशिक ने कहा था कि हम 100 काम गिनाएंगे, लिहाजा अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आ रहे हैं कि उत्तराखंड के विकास के प्रति सीधे-सीधे आमने-सामने की बात हो सके लेकिन इस सरकार में जनता त्रस्त है। मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक मस्त हैं उनको जनता के जन सरोकारों से कोई मतलब नहीं है।
हल्द्वानी : 3 जनवरी को मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में – समित टिक्कू
हल्द्वानी। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन…