देहरादून | उत्तराखंड कला जगत के लिए देहरादून से एक खबर सामने आई है, वैदिक जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल की एक बार फिर उत्तराखंड इंडस्ट्री में 14 साल बाद वापसी होने वाली है, इन्ही खबरों के चलते चंडीगढ़ से संगीतकार अशीम मंगोली उनके आवास टिहरी नगर पहुंचे।
अशीम मंगोली चंडीगढ़ से 2 जनवरी को मंगलेश जी के घर पहुंचे, रात्रि के समय उनके नए गीत की एक मीटिंग उनके बीच हुई, जिसमें जल्दी ही उनका गीत मार्च के महीने से पहले उतरने की उम्मीद है। आशीम मंगोली ने बताया कि हाल में ही उनका गीत गुलाबी शरारा की कॉस्ट बॉलीवुड कंपनी ने लेने का 60 लाख का ऑफर उनको दिया है, मंगोली ने अपने सारे गीत हिट देने के बाद अपनी संस्कृति की तारीफ की, और उन्होंने डंगवाल जी को भरोसा दिलाया कि हम उत्तराखंड में आपके गीतों को स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया के पत्रकार व लोकगायक अंकित बडोनी, घातक म्यूजिक के सोनू भी साथ रहे। मंगलेश डंगवाल ने मीडिया में बताया कि मैं अपने दर्शकों के बीच खरा उतरूंगा और जल्दी मार्केट में नए गीत टाइम से टाइम देता रहूंगा।