Big Breaking : मां, भाई—बहनों के सामने ही बच्चे को उठा ले गया आदमखोर, मौत

सीएनई रिपोर्टर यहां सितारगंज के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुए एक हृदयविदारक हादसे में घर के आंगन में खेल रहे महज 04 साल के बालक…

सीएनई रिपोर्टर

यहां सितारगंज के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में हुए एक हृदयविदारक हादसे में घर के आंगन में खेल रहे महज 04 साल के बालक को गुलदार पास ही बैठी उसकी मां और बहन की आंखों के सामने से उठा ले गया। ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर बच्चा लहूलुहान हालत में पास ही गन्ने के खेत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा नानकमत्ता थाना क्षेत्र के बिडौरा गांव में सोमवार को देर रात हुआ है। रात करीब आठ बजे राज सिंह का साढ़े तीन वर्ष का बालक लवजीत सिंह उर्फ लब्बू अपनी मां बबली कौर, 8 वर्षीय भाई हर्षदीप, पांच वर्षीय बहन सिमरन कौर के साथ खेल रहा था। अचानक आंगन में गुलदार पहुंचा और सभी के सामने लब्बू को घसीटते हुए ले गया। यह नजारा देख उसकी मां बबली कौर चीखने—चिल्लाने लगी। तब उसे परिवार के लोग और गांव वाले मदद को दौड़े। लोगों ने लाठी—डंडे व हथियार लेकर गुलदार का पीछा किया। ग्रामीणों के शोरगुल से गुलदार लब्बू को घर से करीब 150 मीटर दूरी पर छोड़ गया।

लब्बू के गर्दन में दांत व नाखून के निशान थे। इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान जरैनल सिंह ने नानकमत्ता पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसओ नानकमत्ता योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सम्मल ने भी डीएफओ को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बाराकोली रेंज के रेंजर जितेंद्र डिमरी, डिप्टी रेंजर धीरेंद्र पंत वन विभाग की टीम के साथ मौके को रवाना हुए। इस दौरान नानकमत्ता एसओ व ग्रामीण बच्चे को सीएचसी सितारगंज लाये। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है। मां का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाई बहिनों में सबसे छोटा था। सूचना मिलने पर नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डीएफओ से वार्ता कर गुलदार को पकड़ने, भविष्य में गुलदार के हमले को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। विधायक डॉ. राणा ने पिता राज सिंह को ढाढस बधाया। इधर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने अस्पताल पहुंचकर पंचनामे की कार्रवाई कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ज्ञात रहे कि विगत वर्ष भी यहां गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। हालांकि यहां गुलदार की दहशत काफी समय से है, लेकिन कोई सोच भी नहीं सकता था कि परिजनों की मौजूदगी में ही गुलदार ऐसा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *