Almora News: मल्ला महल बनेगा आकर्षक और अधिकाधिक पर्यटकों को करेगा आकर्षित, जिलाधिकारी भदौरिया ने मल्ला महल के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा का प्रसिद्ध मल्ला महल बेहद आकर्षित बनेगा, जो यहां की संस्कृति से ओतप्रोत होगा और अधिकाधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे प्रयास चल रहे हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मल्ला महल के कार्यों की समीक्षा करते हुए अवशेष कार्यों को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज एनआईसी कक्ष में ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट परिसर (मल्ला महल) में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अल्मोड़ा फोर्ट टैण्डर प्रक्रिया, मिनी थियेटर, पुतलों के रखरखाव, विद्युत, सीसी टीवी आदि संबंधी कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि अल्मोड़ा मल्ला महल के अवशेष कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाय।
उन्होंने कहा कि मल्ला महल को आकर्षक बनाना है, ताकि वह अधिकाधिक लोगों का आकर्षित कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गैलरी में रखी जाने वाली वस्तुओं के लिए समिति के सदस्य आपसी समन्वय स्थापित कर एक ठोस कार्य योजना बना लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जागेश्वर धाम, कटारमल, चितई, कसारदेवी सहित अन्य रमणीक व चर्चित स्थलों को भी यहां पर प्रदर्शित किया जाय। साथ ही कहा कि अल्मोड़ा फोर्ट में एन्टिक सामान के दानकर्ताओं की अलग से सूची बनाई जाए। उन्होंने कहा कि मल्ला महल में लगने वाले साईनएज और लोगो को अन्तिम रूप देते कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य योजना के अनुसार सभी कार्य पूर्ण किये जाय। समीक्षा बैठक में ओपन एयर थियेटर, रानी महल की फोटो गैलरी, सोलह संस्कार, नन्दादेवी स्टोरी, साउण्ड एण्ड लाईट शो, ऐपण एवं अल्मोड़ा अर्बन कल्चर के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान, समिति के सदस्य जयमित्र बिष्ट, प्रभात गंगोला, पवन बिष्ट, मुक्ति दत्ता आदि उपस्थित थे।
Almora : बृहस्पतिवार को 25 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 01 की मौत, अब तक 138 लोग गंवा चुके हैं जान
हेल्थ बुलेटिन : आज प्रदेश में 264 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां
10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित