बागेश्वर: बैजनाथ झील व कोटभ्रामरी मंदिर में वृहद सफाई अभियान चला

👉 नगर पंचायत गरुड़ व जीआईसी गरुड़ के कैटेटों ने की सफाई सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर पंचायत गरुड़ ने बैजनाथ झील के किनारे स्वच्छता अभियान…

बैजनाथ झील व कोटभ्रामरी मंदिर में वृहद सफाई अभियान चला

👉 नगर पंचायत गरुड़ व जीआईसी गरुड़ के कैटेटों ने की सफाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर पंचायत गरुड़ ने बैजनाथ झील के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर कूड़ा एकत्रित कर नष्ट किया गया। उधर कोटभ्रामरी मंदिर परिसर में एनसीसी कैडेटों ने व्यापक सफाई अभियान चलाया।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ब्रांड एंबेसडर सदन मिश्रा व कप्तान प्रदीप चंद्र गुरुरानी की उपस्थिति में नगर पंचायत गरुड़ ने बैजनाथ मंदिर व झील के आसपास एकत्रित होकर सफाई अभियान चलाया गया। समाजसेवी सदन मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता ही मानवता की असली सेवा है। स्वच्छता से सभ्यता आती है और मानव जीवन स्वस्थ बना रहता है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहां बीमारियां फटक भी नहीं पाती हैं। इस मौके पर लोगों से पॉलीथीन व प्लास्टिक का प्रयोग कदापि न करने की अपील की गई। अभियान में नगर पंचायत गरुड़ के पर्यावरण मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान कार्यक्रम में नगर पंचायत के वरिष्ठ सहायक किशन सिंह बिष्ट, हिमांशु जोशी आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर गरुड़ के ऐतिहाासिक व पौराणिक कोट भ्रामरी मेले को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में राजकीय इंटर गरुड़ के एनसीसी कैडेटों ने कोट भ्रामरी मंदिर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर कैडेटों ने रास्तों की झाड़ियां काटी व नालियां साफ की। एनसीसी के सेकिंड ऑफिसर एमसी जोशी व देवेंद्र मेहता के नेतृत्व में कैडेटों ने कोट भ्रामरी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। मंदिर को जाने वाले रास्तों की झाड़ियां काटी, घास उखाड़ी, नालियां साफ की। इस मौके पर तहसीलदार तितिक्षा जोशी, मेला संरक्षक शिव सिंह बिष्ट, मेलाध्यक्ष हेमा बिष्ट, मेला उपाध्यक्ष बलवंत भंडारी, मेला सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि मेले को भव्य व आकर्षक बनाया जाएगा। मेले में आने वाले मेलार्थियों व श्रद्धालुओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 21 सितंबर से प्रारंभ होने वाले मेले के लिए जल संस्थान, विद्युत विभाग व अन्य विभाग भी जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *