सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में महिला कल्याण संस्था का होलिकोत्सव शुरू, प्रतियोगिता में बियरशिवा की बालिका टीम ने मारी बाजी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां नंदादेवी मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय होलिकोत्सव 2021 शुरू हो गया है। कार्यक्रम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां नंदादेवी मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय होलिकोत्सव 2021 शुरू हो गया है। कार्यक्रम का आगाज़ गणेश वंदन व रंगारंग कार्यक्रमों की साथ हुआ। महिला बैठकी होली परंपरा के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस बार बालिका होलित्सव का भी आयोजन हुआ, जिसमें बालिकाओं की टीमों ने भी हिस्सा लिया। जिसमें खत्याड़ी, बीयरशिवा स्कूल, जन शिक्षण संस्थान धारानौला तथा बख की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में बियरशिवा विद्यालय प्रथम, बाल किशोरी गृह बख द्विवतीय, जन शिक्षण संस्थान धारानौला तृतीय तथा खत्याड़ी बालिका टीम चतुर्थ रही। वहीं महिला होली दलों में 13 महिला दलों ने प्रतिभाग किया। प्रथम, द्विवतीय, तृतीय व चतुर्थ आने वाले दल 21 मार्च को कुमाऊं क्षेत्र से आने वाले दलों के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही महिला टीमों में महिला समिति सरकार की आली, आंचल दल न्यू कॉलोनी, सरसों, मातृ शक्ति खत्याड़ी, स्यूनराकोट जाखनदेवी, जोहार कॉलोनी खत्याड़ी, दुर्गा शक्ति टीम न्यू इंदिरा कॉलोनी, जन शिक्षण समिति धारानौला, महिला होली खत्याड़ी, श्री भुवनेश्वर महादेव, कर्नाटकखोला महिला दल, रैलापाली, मल्ला गल्ली जाखनदेवी, घुरमेश्वर महिला समिति थाना बाजार व सिद्धेश्वर मोहल्ला शामिल हैं। निर्णायक मंडल में रेखा सिरोही, सरोज बिष्ट, दीवान कनवाल, गोकुल बिष्ट, गोपाल चम्याल, रमेश लाल शामिल रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरबन कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष आनंद सिंह बगडवाल ने की। विशिष्ट ​अतिथि कंचन पंत व तारू जोशी रहे। इस अवसर पर महिला कल्याण संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, सचिव पुष्पा सती, चंद्रा अग्रवाल, दीपा जोशी, गीता साह, आशा पंत, सुनैयना मेहरा, सरला बिष्ट, मंजू रावत, अनीता रावत, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, आशा कर्नाटक, इंद्रा लोहनी, दीपा जोशी, राधिका जोशी, रमा जोशी आदि मौजूद रहे। संचालन पुष्पा सती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *