Almora News: दो वाहन दुर्घटनाओं की हो रही मजिस्ट्रेटी जांच

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ागत अप्रैल माह में जिलांतर्गत झांकरसैम मंदिर के पास और धसपड़ में हुई दो अलग—अलग वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जिला…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत अप्रैल माह में जिलांतर्गत झांकरसैम मंदिर के पास और धसपड़ में हुई दो अलग—अलग वाहन दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिए हैं। दोनों की मजिस्ट्रेटी जांच उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली गोपाल सिंह चौहान कर रहे हैं।

जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल, 2022 की सायं करीब 3ः50 बजे तहसील भनोली अन्तर्गत झाकरसैंम मन्दिर से आरतोला की ओर लगभग 200 मीटर की दूरी पर वाहन संख्या यूके-04 पीए-0071 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें वाहन चालक समेत कुल 25 व्यक्ति सवार थे। जिसमें घायलों को सीएचसी धौलादेवी भेजा गया, जहां से 08 घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा रेफर किया गया जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इसके अलावा 18 अप्रैल, 2022 को तहसील भनोली की सरहद अन्तर्गत ग्राम धसपड़ में सुवाखान-लमगड़ा मोटरमार्ग पर जंगल में लगी आग की धुंध के कारण चालक को रास्ता स्पष्ट नहीं दिखाई दिया और वाहन संख्या एचआर-37 ई-9444 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन में वाहन चालक सहित कुल 05 व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आयी थीं। घायलों को 108 के माध्यम से सीएचसी धौलादेवी भेजा गया।
जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा ने उक्त दोनों हादसों की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं और यह जांच उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली को सौंपी है। जांच कर रहे उप जिला मजिस्ट्रेट जैंती/भनोली गोपाल सिंह चौहान ने बताया है कि उक्त वाहन दुर्घटनाओं के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध या असम्बद्ध व्यक्ति 05 दिन के भीतर अपने बयान लिखित/मौखिक रूप से या कोई साक्ष्य हो, तो किसी भी कार्य दिवस को तहसील भनोली मुख्यालय, गुरूड़ाबाज में आकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *