BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर: चौपहिया वाहन में युवती की रील बनाकर वायरल कर डाली

युवक का चालान, काउंसिलिंग व सख्त हिदायत पर छोड़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: चौपहिया वाहन पर युवती का वीडियो (रील) बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करना एक युवक को भारी पड़ गया है। कपकोट पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की और उसे सख्त हिदायत के बाद छोड़ा। दरअसल पुलिस स्टंट, रील्स आदि बनाने वालों पर नजर रखे हुए है।
कपकोट के एक युवक ने चौपहिया वाहन के बोनट पर युवती को बिठाया और वीडियो रील बना डाली और उसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। पुलिस ने संज्ञान लिया। आरोपित युवक की काउंसिलिंग की। उसका चालान काटा और भविष्य के लिए कठोर हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि युवक को मांफी मांगने पर छोड़ा गया है। उन्होंने रील बनाने के चक्कर में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने की अपील की है।