HomeUttarakhandAlmoraमानसखंड पहुंची अल्मोड़ा, भव्य स्वागत, झांकी को एकटक देखे रहे लोग

मानसखंड पहुंची अल्मोड़ा, भव्य स्वागत, झांकी को एकटक देखे रहे लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः देवभूमि उत्तराखंड की झांकी ‘मानसखंड‘ आज सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंची और झांकी का यहां भव्य स्वागत हुआ। कई लोगों ने झांकी का अवलोकन किया और इसके बाद झांकी को हरी झंडी दिखाकर अन्य जगहों के लिए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य की यह झांकी ’मानसखण्ड’ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही है।

उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड जैसे ही आज शुक्रवार पूर्वाह्न जिला मुख्यालय अल्मोड़ा पहुंची, तो चौघानपाटा माल रोड में इसका नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया, जिला उपाध्यक्ष भाजपा कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री देवाशीष नेगी, आनंद बिष्ट समेत कई अन्य जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व अधिकारियों आदि ने झांकी का स्वागत किया। कई लोगों ने झांकी अवलोकन कर प्रशंसा की।

इस मौके पर अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी को राज्य गठन के बाद से पहली बार प्रथम स्थान मिला है। जो राज्य वासियों तथा देवभूमि उत्तराखण्ड के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस झांकी में जागेश्वर मन्दिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, योग तथा वनों का समावेश किया गया है। उन्होंने झांकी के शिल्पियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा बहुत सुंदर एवं आकर्षक झांकी बनाई गई है। इसके बाद झांकी रथ को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया। रथ जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों से होकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर आगामी 25 अप्रैल तक प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः https://creativenewsexpress.com/uttarakhands-tableau-manaskhand-left-for-public-viewing/

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments