नियुक्ति की राह में सात माह से प्रतीक्षा कर रहे
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़
उत्तराखंड में एलटी शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों का धैर्य अब जवाब दे चुका है। सात माह से नियुक्ति की राह देख रहे ये अभ्यर्थी अब मां कोकिला के दरबार में पहुंचे और आस्था के साथ त्वरित न्याय की प्रार्थना की।
पिछले वर्ष अगस्त 2024 में हुई उत्तराखंड एलटी परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी 2025 को घोषित हुआ था। इसके बाद 13 से 28 जनवरी के बीच अभिलेख सत्यापन का कार्य संपन्न हुआ। आयोग ने 9 फरवरी 2025 को अंतिम चयन सूची शिक्षा विभाग को भेज दी थी।
लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल कोर्ट केस के चलते अब तक नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है। चयनित अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार द्वारा हाईकोर्ट में लचर पैरवी के कारण मामला अनावश्यक रूप से अटका हुआ है। इस संबंध में वे शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन हर बार कोरा आश्वासन ही मिला है।
नियुक्ति न मिलने से परेशान अभ्यर्थियों ने अब आस्था का रास्ता अपनाया है। मां कोकिला मंदिर में पहुंचे चयनितों ने पूजा-अर्चना कर न्याय की प्रार्थना की। उनका कहना है कि जब प्रशासन और शासन से न्याय नहीं मिला, तो अब ईश्वर ही अंतिम सहारा हैं।
इस मौके पर गौरव जोशी, गौरव देवराड़ी, मनीष खाती, नवीन नेगी और मनीष काला सहित कई चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

