HomeCNE Specialहल्द्वानी न्यूज : देखो बिजली विभाग वालों, आपका खंभा पीसा की मीनार...

हल्द्वानी न्यूज : देखो बिजली विभाग वालों, आपका खंभा पीसा की मीनार बना जा रहा

हल्द्वानी। यहां के सुभाषनगर में नेता जी सुभाष पार्क के ठीक पीछे बिजली विभाग का पोल हर रोज पीछे की ओर झुकता जा रहा है। हैरत वाली बात यह है कि इसी पोल से हाई वोल्ट की तीन तीन लाइनें गुजर रही हैं। पिछले एक महीने से आसपास के लोग बिजली विभाग को समस्या से आगत कराते आ रहे हैं लेकिन विभाग संभवत: किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा कर रहा है।
सुभाषनगर में सुभाष पार्क के ठीक पीछे दिगंबर खुल्बे के मकान की चार दीवारी के पास यह पोल खड़ा है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार पोल पिछले डेढ महीने से मकान की ओर को झुकना शुरू हो गया। मोहल्ले वालों के अनुसार पोल में 33000 वोल्ट की केबिल गुजरती है। इसके अलावा इसी पोल से 11000 वोल्ट की एक लाईन भी जाती है। और नीचे 440 वोल्ट की थ्री फेस लाइन डाली गई है। पोल के गिरने की सूरत में यह तमाम लाइनें प्रभावित होंगी। हादसा कैसा होगा यह कल्पना से परे नहीं है।

मोहल्लावासियों के अनुसार पार्क में सुबह से लेकर शाम तक बच्चों और बड़ों का जमावड़ा लगा रहता है ऐसे में हादसा हुआ तो नुकसान होगा ही। इसी पोल से कुछ ही दूरी पर दो ट्रांसफार्मर भी लगे हैं जो पोल के गिरने की वजह से नुकसान का बड़ा कारक बन सकते हैं।
मोहल्ले के लेागों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि जल्दी से जल्दी दिन प्रति दिन झुक रहे इस पोल को बदलवा कर लोगों के सिर पर मंडरा रहे संकट को दूर करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments