- लंबे समय बाद हुई क्षेत्र पंचायत हवालबाग की बैठक
- अफसरों को समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
क्षेत्र पंचायत हवालबाग की बैठक आज विकासखण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, उद्यान, कृषि, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, विद्युत, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएच, वन आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से उठाई।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि काफी लम्बे समय के बाद आज विकासखण्ड हवालबाग की क्षेत्र पंचायत बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि सदन में उठी हर समस्या का सभी संबंधित विभागीय अधिकारी त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और एक निर्धारित अवधि में उनका निराकरण करें। उन्होंने कृत कार्रवाई से शिकायतकर्ता को भी अवश्य अवगत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये विकास कार्यों में तेजी लाएं।
इस दौरान स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, पूर्ति, समाज कल्याण, लोनिवि सहित अन्य विभागों की समीक्षा भी की गयी। मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुए समस्या के निराकरण की आख्या जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख गोपाल सिंह खोलिया, कनिष्ठ प्रमुख नरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।