लोहाघाट न्यूज : गैस एजेंसी की टूटी दीवार उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के लिए बनी मुसीबत

लोहाघाट। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोहाघाट गैस सर्विस की क्षतिग्रस्त्र दीवार उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बरसात का मौसम होने…


लोहाघाट। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लोहाघाट गैस सर्विस की क्षतिग्रस्त्र दीवार उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बरसात का मौसम होने के कारण दीवार किसी भी वक्त गिर सकती है, और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उपभोक्ताओं व विभागीय कर्मचरियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व एनएच से जल्द से जल्द दीवार की मरम्मत व नई दीवार बनाने की गुहार लगाई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस गोदाम एनएच के नजदीक होने से गैस सिलेंडर लेकर आने वाले वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर वहीं पर रसोई गैस की लोडिंग व अनलोडिंग की जाती है।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

उसी के नीचे उपभोक्ताओं को लाइन में लग कर रसोई गैस लेनी होती है। जहॉ पर उपभोक्ता गैस लेने के लिए खड़े रहते हैं वह दीवार काफी पुरानी हो चुकी है, और जगह जगह से टूटती जा रही है, कभी भी दीवार वाहन समेत नीचे गैस ले रहे उपभोक्ताओं पर गिर सकती है। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन, एनएच व जनप्रतिनिधियों से दीवार को ठीक करने की मांग की है। गोदाम के स्टोर इंचार्ज प्रकाश चन्द्र मुरारी का कहना था कि कई बार जर्जर हो चुकी दीवार के कारण हादसा होते होते बचा है। उपभोक्ता मदन मोहन, रमेश राम, मोहन सिंह, अशोक कुमार आदि ने प्रशाशन से दीवार को ठीक करने की मांग की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *