Almora News: वृह​द परिकल्पना के साथ आजीविका महोत्सव संपन्न, वृहद अनुभव लेकर लौटे समूह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानिकटवर्ती हवालबाग में आयोजित दो दिवसीय आजीविका महोत्सव का आज समापन हो गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की कार्यशालायें हुई। जनपद के…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
निकटवर्ती हवालबाग में आयोजित दो दिवसीय आजीविका महोत्सव का आज समापन हो गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की कार्यशालायें हुई। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के आजीविका समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों का प्रदर्शन स्टॉलों के माध्यम से किया गया। आजीविका समूह तमाम लाभप्रद अनुभव लेकर लौटे।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने आजीविका महोत्सव की परिकल्पना को एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि महोत्सव से दूरस्थ क्षेत्रों में आजीविका से जुड़ी महिलाओं, काश्तकारों व अन्य लोगों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा उनके द्वारा बनाये गये उत्पादों को सीधा बाजार मिल पायेगा जिससे वे आत्मनिर्भर हो पायेंगी। उन्होंने कहा कि महिलायें आर्थिक रूप से स्वालम्बी व आत्मनिर्भर हो, यही प्रदेश सरकार की भी मंशा है। जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने कार्यशालाओं में उपस्थित लोगों से संवाद कर कार्यशाला में उनके अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं के अच्छे परिणाम निकलेंगे, ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यशालाअें में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों से फीडबैक फार्म अवश्य भरवायें। उन्होंने विषय विशेषज्ञों से बातचीत कर उनके अनुभव व सुझाव प्राप्त किये।

पर्यटन विभाग द्वारा होम-स्टे पर आयोजित कार्यशाला व उद्योग विभाग द्वारा हैण्डीक्राफ्ट व एैंपण, सेवायोजन विभाग द्वारा कैरियर काउसलिंग व आजीविका, एनआरएलएम विभागों द्वारा वैल्यू चैन पर कार्यशालायें की गयी। जिसमें विषय विशेषज्ञों ने नवीनतम तकनीक व विपणन के नये तरीकों को बारे में अवगत कराया। महोत्सव के दूसरे दिन कई महिला समूहों को सीसीएल के चैक विधानसभा उपाध्यक्ष ने वितरित किये। इसके साथ ही वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के अन्तर्गत चैक भी लभार्थियों को दिये गये।

इस दौरान माउन्टेन बाईकिंग में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को विधानसभा उपाध्यक्ष श्री चौहान ने प्रोत्साहित किया। देवभूमि मॉ शारदे सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक एसएस बिष्ट, जिला विकास अधिकारी केके पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारी, महिला समूह व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *