HomeUttarakhandAlmoraAlmora: दिल्ली से पहाड़ में शराब तस्करी, पुलिस ने दबोचा युवक

Almora: दिल्ली से पहाड़ में शराब तस्करी, पुलिस ने दबोचा युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत भतरौंजखान थाना पुलिस ने आज मोहान बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन से दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोचा है। जिसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बोलेरो संख्या UK 04TB 2457 को रोककर चेक किया, तो उसमें सवार युवक सूरज सिंह पुत्र चन्दन सिंह, निवासी घनियाल बल्ला, पोस्ट जौरासी, थाना चौखुटिया, अल्मोड़ा के कब्जे से 02 पेटियों में 24 बोतल ROYAL CHALLENGE PREMIUM RESERVE WHISHKY मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये आंकी गई हैं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज कर लिया। थानाध्यक्ष भतरोंजखान के निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि आरोपी युवक यह अवैध शराब दिल्ली से खरीदकर पहाड़ों मे बेचने के लिए ला रहा था। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद घई समेत आरक्षी जितेंद्र सिंह व दीप कुमार शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments