शराब तस्कर ने पुलिस पार्टी पर चढ़ा दी कार, एसआई की मौत, होमगार्ड गंभीर

शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर शराब तस्कर ने आल्टो कार चढ़ा दी और…

शराब तस्कर ने पुलिस पार्टी पर चढ़ा दी कार

शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर शराब तस्कर ने आल्टो कार चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। इस भीषण टक्कर में एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दरोगा गंभीर रूप से घायल है।

CNE DESK/प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। बताया जा रहा है कि बिहार के ​बेगूसराय में तैनात एसआई खामस चौधरी की मौत हो गई है। साथ ही एक होमगार्ड बालेश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद एसएसपी बेगूसराय मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

पुलिस का कहना है कि मंगलवार रात नावकोठी थानाध्यक्ष को शराब तस्करी को लेकर सूचना मिली थी। जिस पर उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए एसआई खामस चौधरी के नेतृत्व में टीम भेजी।

रात करीब 12:30 बजे का समय एक ऑल्टो कार को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया गया। इस बीच पुलिस की गाड़ी छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाया गया था। तभी रुकने के बजाए ऑल्टो कार ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जब एसआई खामस चौधरी ने उस कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने उन्हें रौंद डाला। साथ खड़े होमगार्ड को भरी जबरदस्त टक्कर लगी और वह भी जमीन पर गिर पड़ा।

इस भीषण टक्कर में सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। होम गार्ड जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ बखरी ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया।

घायल होमगार्ड बालेश्वर ने कही यह बात

अस्पताल में भर्ती घायल होमगार्ड जवान ने रात में घटी घटना के बारे में बताया। कहा कि देर रात करीब 12 बजे सब इंस्पेक्टर खामस चौधरी के नेतृत्व में चार जवान चेकिंग कर रहे थे। छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल पर रात्रि गश्त चल रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से आकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में साहब ने वहीं दम तोड़ दिया। मृतक दरोगा मधुबनी के रहने वाले हैं। वह अपने पीछे पत्नी सहित चार बच्चों का भरा—पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *