उत्तराखंड में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी

Uttarakhand News | 22 जनवरी को राज्य में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में…

Uttarakhand News | 22 जनवरी को राज्य में शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। इस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।

उत्तराखंड आबकारी आयुक्त ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, जिसके मध्यनजर यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को प्रदेश की सभी शराब की दुकानें, बार और डिपार्टमेंटल स्टोर आदि बंद रहेंगे। इस बंदी के लिए लाइसेंसधारी किसी प्रतिकर या दावे का हकदार नहीं होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को इस दिन ड्राइ डे घोषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 14 से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव के तहत प्रदेश में भव्य आयोजन होंगे। इन कार्यक्रमों में जनभागीदारी होगी।

उत्तराखंड में 22 जनवरी को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *