AlmoraCrimeUttarakhand
अल्मोड़ाः किराने की दुकान में बिकती मिली शराब, दुकानदार गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पुलिस ने चेकिंग की तो किराना का दुकानदार अपनी दुकान में शराब पिलाते व बेचते पकड़ा गया। इतना ही नहीं किराने की दुकान से शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
जिले के भतराैंजखान थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी भिकियासैंण की टीम ने गत दिवस चेकिंग के दौरान ग्राम बासोट में दुकानदार महेश काण्डपाल पुत्र मनदेव निवासी बासोट, थाना भतरौजखान, जिला अल्मोड़ा को अपनी किराना की दुकान में लोगों को शराब बेचते व पिलाते पकड़ा। साथ ही दुकान में अवैध रूप रखी 04 बोतल व 04 पव्वे शराब तथा 7 केन बीयर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस टीम में एसआई मदन मोहन जोशी, कांस्टेबल सुरेश कोरंगा व हरीश पांडे शामिल रहे।