ब्रेकिंग न्यूज : गलतफहमी में न रहें बेवड़े, शराब ठेके नहीं खुलेंगे आगे भी लॉकडाउन में

हल्द्वानी। लॉकडाउन के बीच राहत देने के लिए कुछ विशेष सामान की दुकानें खुलने के दिशा-निर्देशों के बीच मदिरा के शौकीनों ने भी कयास लगाने शुरू कर दिए हैं हो सकता है कि शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत सरकार दे दे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कोरोना लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आज से शहरी और ग्रामीण इलाकों में एकल दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।
मंत्रालय ने अपने संशोधित आदेश में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कंटेनमेंट जोन अथवा हॉटस्पॉट घोषित किए जा चुके इलाकों में छूट नहीं रहेगी। यानी इन इलाकों में पहले की तरह ही दुकानें नहीं खुलेंगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा बिक्री केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही जारी रहेगी। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि ग्रामीण इलाकों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, शहरी इलाकों में सभी स्टैंडअलोन दुकानें, पड़ोस की दुकानें और आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है।