उत्तरकाशी समाचार | उत्तराखंड में एक ओर जहां मौसम पलभर रुख बदल रहा है, वहीं दूसरी ओर दुःखद खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है। यहां शनिवार देर शाम विकासखंड डुंडा क्षेत्र में तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। घटना बेहद दुःखद है।
आकाशीय बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लाक के बार्सू गांव निवासी रामभगत सिंह, प्रथम सिंह, संजीव रावत अपनी की करीब 1000-1200 बकरियां ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ ला रहे थे। जहां शनिवार देर शाम को वह डुंडा के खट्टूखाल के समीप मथानाऊ तोक में पहुंचे थे। तकरीबन रात करीब नौ बजे अचानक मौसम खराब होने के दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से करीब 350 बकरियां झुलस कर मर गई।
भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि घटना खट्टूखाल गांव के निकट की है, जिसमें सबसे बड़ी पशु हानि हुई है। वहीं भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत और ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने जिला प्रशासन सहित सरकार से पशुपालक के हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है।
इधर तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि खट्टूखाल के निकट मथना तोक में यह घटना हुई है। रविवार की सुबह पशु चिकित्सकों की टीम के साथ राजस्व टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। उन्हें करीब 350 बकरियों के आकाशीय बिजली से झुलस कर मरने की जानकारी मिली है।
बर्फबारी व वर्षा का क्रम जारी
वहीं अगर मौसम की बात करें तो उत्तराखंड में बर्फबारी व वर्षा का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। शुक्रवार रात से वर्षा हो रही थी। शनिवार को हिमालय की चोटियों में बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बर्फबारी के चलते बंद हो गया है। तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिन हल्की वर्षा और बर्फबारी जारी रह सकती है। मौसम केंद्र ने ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।