Almora News: पुलिस कर्मियों को पढ़ाया “मिशन अतिथि” का पाठ, छात्राओं को किया जागरूक व टिप्पर सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूँ की पहल “मिशन अतिथि” के तहत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में इनदिनों जगह—जगह पुलिस कर्मियों की कार्यशाला…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस उप महानिरीक्षक कुमायूँ की पहल “मिशन अतिथि” के तहत एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में इनदिनों जगह—जगह पुलिस कर्मियों की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें उन्हें ‘मिशन अतिथि’ का महत्व समझाया जा रहा है। साथ ही पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। इसके अलावा इस बीच पुलिस द्वारा छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक रानीखेत राजेश यादव ने थाने में कार्यशाला आयोजित की। जिसमें पुलिस कर्मियों को जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार रखने, पर्यटन स्थलों की जानकारी देने तथा पर्यटकों की हरसंभव सहायता करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने होटल मालिकों, रेस्टोरेंट एवं टैक्सी चालकों से निर्धारित रेट लिस्ट लगवाने तथा पर्यटकों से अनधिकृत रूप से धन नहीं लिये जाने की अपील की।
बच्चों ने जाने ‘एप’

महिला सम्बन्धी अपराधों में अंकुश लगाने व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव की पुलिस टीम ने आज जीजीआईसी रानीखेत तथा चौकी प्रभारी खीड़ा मनमोहन सिंह मेहरा ने राजकीय इण्टर कालेज खीड़ा में छात्राओं को गौरा शक्ति एप व ट्रैफिक आई एप के बारे में जानकारी दी। साथ ही साईबर अपराधों समेत डायल 112, डायल 155 व 260 के बारे में बताया।
उधर लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत चौकी प्रभारी जैंती सुनील धानिक ने राइंका पीपली के प्रधानाचार्य के साथ समन्व्य स्थापित कर विद्यालय की छात्राओं व महिला शिक्षकों को महिला संबंधी अपराधों के संबंध में जागरूक किया और गौरा शक्ति एप के संबंध में जानकारी दी गई।
एक टिप्पर सीज

द्वाराहाट थाना अंतर्गत चौकी बग्वालीपोखर के प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने गत रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान बग्वालीपोखर के पास तेज गति से चल रहे टिप्पर संख्या UK 04 CB 0175 को चैक किया। तो चालक जमन सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी ग्राम शीतलाखेत तहसील जिला अल्मोड़ा बिना कागजात के वाहन चलाते पाया गया। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *