सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नगर के मोहल्लों में एक बार फिर तेंदुओं की चहलकदमी ने जनमानस में दहशत फैला दी है। रविवार शाम को यहां माल रोड से सटे घनी बसासत वाले थपलिया मोहल्ले में एक नहीं तीन—तीन तेंदुए बेखौफ विचरण करने लोगों ने देखे, तो मोहल्ला भय के आगोश में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाउडस्पीकर से मोहल्लेवासियों को सचेत किया।

जहां तेंदुए की डरावनी गर्जना और विचरण से नगर के कर्नाटकखोला, लोअर माल रोड व डायट के आसपास भय का वातावरण फैला है, वहीं आज शाम माल रोड से सटे थपलिया मोहल्ले में खुलेआम बेखौफ घूमते तीन तेंदुए देख लोगों में भय का करंट दौड़ गया। कुछ लोगों ने आज शाम करीब 8 बजे मोहल्ले में इन तेंदुओं को विचरण करते देखा, तो सावधान करने के लिए आसपास लोगों को इसकी जानकारी भी दी। वन विभाग का पिंजड़ा पूर्व से ही लगा पड़ा है। इस पिंजरे के आसपास ही तेंदुओं का विचरण होना बताया गया है। लेकिन नागरिकों में असंतोष इस बात को लेकर है कि पिंजरे में तेंदुओं को लुभाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में उन्हें तेंदुए के पिंजरे में फंसने की उम्मीद नजर नहीं आती। इस मोहल्ले में पूर्व में भी तेंदुआ विचरण कर भय फैला चुका है। तीन तेंदुओं के विचरण से मोहल्लेवासियों को खतरा बना हुआ है।

इन तेंदुओं खुद अपनी आंखों से देख चुके सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने बताया कि जिस कदर बेखौफ तेंदुए घनी बस्ती के मोहल्ले में मंडरा रहे हैं, ऐसे में जनहानि होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि शासन—प्रशासन व वन विभाग को इस बात को अति गंभीरता से लेकर तुरंत इन्हें पकड़ने की ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। उनका कहना है कि जिम्मेदारी की इतिश्री करने से खतरा नहीं टल सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा तेंदुओं के आतंक से निजात दिलाने का कई बार वन विभाग से अनुरोध किया था, मगर निजात नहीं मिल पाई। पिछले महीनों से पिंजरा लगा है। जिसमें तेंदुए को लुभाने के लिए मांस आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे यह पिंजरा शोपीस जैसा बना हैं।
वन विभाग से ज्यादा पुलिस ने ली रुचि
सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने बताया कि आज जब तेंदुए देखे गए, तो उन्होंने रेंजर को सूचना देने के लिए फोन लगाया, मगर फोन पर कोई उत्तर उन्हें नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने मित्र मनोज पवार को दी। जिन्होंने थाना कोतवाली में इसकी जानकारी दी। इसके बाद कोतवाल ने पुलिस टीम मौके पर भेजी और लाउडस्पीकर से लोगों को आगाह किया।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now