HomeUttarakhandBageshwarगरुड़: गुलदार ने रोकी बाइक सवारों की राह, लगा जाम

गरुड़: गुलदार ने रोकी बाइक सवारों की राह, लगा जाम

✍️ तहसील के कई गांवों में गुलदार की धमक से दहशत

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जनपद की गरुड़ तहसील के ग्राम पंचायत नरग्वाड़ी, तिलसारी, मटे, थापल गांव में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है। गुलदार ने बाईक सवारों की राह रोक दी। आधे घंटे तक ग्रामीण सड़क में फंसे रह गए। सड़क के दोनों ओर जाम लग गया।

तिलसारी, आगर-मटे, नरग्वाड़ी, थापल, पिटलाकोट आदि गांवों में गुलदार सायं होते ही घरों में आ रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। सोमवार को नरग्वाड़ी के पास थापल की उंची पहाड़ी से गुलदार सड़क पर आ धमका। जिससे घर से गागरीगोल की ओर जा रहे बाईक सवार व ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। तिलसारी के सामाजिक कार्यकर्ता तारा दत्त भट्ट ने बताया कि गुलदार ने सड़क पर कई बाईक सवारों की राह रोक दी। उन्होंने बताया कि गुलदार सायं होते ही घरों के पास आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। बच्चों का स्कूल जाना व महिलाओं का खेतों से घास लाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजड़ा लगाकर शीघ्र गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी केवालानंद पांडे ने बताया कि वन विभाग गुलदार संभावित क्षेत्रों में खासी नजर रख रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments