सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक चंदन राम दास ने कहा कि सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास हो, इसके लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि गरुड़ क्षेत्र के 90 फीसदी गावों को सड़क सुविधाओं से जोड़ दिया गया है। जबकि शेष गावो को जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री दास विधायक निधि से सीर गागरीगोल में विधायक निधि से निर्मित जनमिलन केंद्र के शुभारंभ करते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनमिलन केंद्र निर्माण को अपनी बहन की याद में निःशुल्क जमीन दान करने के लिए दिनेश राणा का आभार भी जताया। कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सभी गावो के सड़क बिजली व पेयजल शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। गरुड़ क्षेत्र के 90 फीसदी गांव सड़क से जुड़ चुके है। शेष गांवों को जोड़ने की योजना गतिमान है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि विधायक चंदन दास द्वारा सभी गांवों मसीन विधायक निधि से कार्य करवाये जा रहे है। गांवों में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी ग्रामीणों को भी स्वयं करनी होगी। इस अवसर पर धाम सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, कुंदन सिंह, दिनेश सिंह, पंकज कनसेरी, राजू साह, दीपक खुल्बे, कैलाश सिंह, खीम सिंह, भूपाल सिंह आदि मौजूद थे।