Bageshwar News: सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़—बागेश्वर
दुर्गम क्षेत्र लखनी और सिलंगवाड़ी में स्वीप टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। पिछले विधानसभा में न्यून मतदान वाले क्षेत्र सिलंगवाड़ी में स्वीप टीम द्वारा ‘कोई भी मतदाता न छूटे’ अभियान के तहत ग्रामीणों से हस्ताक्षर कराए गए। इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने मतदान की शपथ भी ली। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
बस हादसा, अपडेट : खाई में गिरी बारात की बस, दूल्हे की बुआ—भाई समेत 03 की दर्दनाक मौत
सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में गोविंद प्रसाद, नीरज पंत, अनिल पांडेय, सुरेश खोलिया, हरीश फर्स्वाण, सुनील भट्ट, प्रमोद जोशी आदि ने लोगों को जागरूक किया। वहां पर प्रधानाध्यापिका सुनीता एम सिंह, मीतू पंत, बीएलओ मीना जोशी, सुधा जोशी आदि ने विचार रखे। मास्क व सेनेटरजर बांटकर जागरुक किया जा रहा है, सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है। रेडक्रॉस सचिव आलोक पांडेय के नेतृत्व में अभियान चलाया।