लालकुआं ब्रेकिंग : नेता प्रतिपक्ष ने किया विधानसभा क्षेत्र के इन्द्रानगर द्वितीय का दौरा, पीड़ितों परिवारों को आर्थिक सहायता की मांग
लालकुआं। सूबे में कांग्रेस के कद्दावर नेता एंव नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीते दिनों आसमानी आफत के तौर पर बरसी आपदा से प्रभावित लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इन्द्रानगर द्वितीय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से बेघर हुए पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना।
यहां लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इन्द्रानगर द्वितीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रतीम सिंह ने प्रदेश सरकार पर आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष पैकेज कि मांग करते हुए राज्य सरकार से पीड़ितों परिवारों को आर्थिक सहायता मुहैया करने की मांग की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई दो दिनों की भारी बारिश से प्रदेश में दैवीय आपदा की स्थिति पैदा हो गई तथा मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी होने के बावजूद प्रदेश सरकार का आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से विफल साबित हुआ है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि आपदा से पैदा हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए, जिससे जानमाल की क्षति का उचित मुआवजा मिल सके।
नैनीताल-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा जिले में खुले ये मार्ग, जाने ताजा अपडेट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के साथ है और उन्हें हर सम्भव मदद दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनायेगी उन्होंने कहा कि जिसके चलते कांग्रेस की स्थानीय महिला नेत्री संध्या डालकोटी द्वारा पीड़ितों को भूमि दान दी है। इसके लिए उन्होंने संध्या डालकोटी का धन्यवाद दिया। उन्होंने सरकार से जल्द उचित मुआवजा देने कि मांग की।
Uttarakhand : दो दिन से लापता छात्र की जंगल में मिली लाश, हत्या का आरोप, हंगामा
इस मौके पर उनके साथ पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा, विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा, महिला नेत्री संध्या डालकोटी, बीडी खोलिया, सदीप पाडे, नन्दन दुर्गापाल, रमेश जोशी, उमेश कबडवाल, शेखर जोशी, किरन डालकोटी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।