AlmoraUttarakhand
सोमेश्वर : सांसद व मंत्री ने किया बहुप्रतीक्षित सड़क का शिलान्यास, क्षेत्र मेंं खुशी
सोमेश्वर, 22 अगस्त। सोमेश्वर विधानसभा अंतर्गत बहुप्रतीक्षित दाड़ीमखोला—तिलौरा—भ्यवगाड—सकनियाकोट मोटरमार्ग के निर्माण का मार्ग शनिवार को प्रशस्त हो गया है। शनिवार को इस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास हो गया। शिलान्यास अल्मोड़ा पिथौरागढ़ क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा व उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री रेखा आर्या ने संयुक्त रूप से किया। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है।
शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कैड़ा, देवेन्द्र नयाल, पंकज जोशी, भुवन जोशी, वीरेन्द्र शाही, आनन्द डंगवाल, खड़क सिंह नेगी, कर्नल बीएस राणा, सुंदर भोजक समेत कई भाजपा नेता शामिल थे। सड़क के शिलान्यास से क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र के कई लोगों ने राज्य सरकार व क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है।