— कांग्रेस बोली, युवा रोजगार मांग रहा और सरकार डंडों से पिटवा रही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने व अन्य मांगों को लेकर देहरादून में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज करने पर यहां कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस सरकार में अब अपने अधिकारों की मांग करना भी अपराध हो गया है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार अपनी मांग उठा रहे युवाओं पर बर्बरता से अत्याचार किया है। उन्होंने कहा कि युवा नेतृत्व व युवा प्रदेश का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज युवाओं के दमन पर उतर आई है। युवा रोजगार मांग रहा है और भाजपा सरकार उन्हें लाठी डंडों से पिटवा रही है। उन्होंने कहा कि इसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।