HomeUttarakhandUdham Singh Nagarउधम सिंह जिले में 1 बजे तक 37.17% मतदान, जानें जिले की...

उधम सिंह जिले में 1 बजे तक 37.17% मतदान, जानें जिले की 9 विधानसभाओं का ताजा अपडेट

रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य में 1 बजे तक 35.21% मतदान हो चुका है। तो वहीं उधम सिंह नगर जिले में भी 1 बजे तक 37.17% मतदान हुआ है, जबकि जिले की 9 विधानसभाओं का ताजा अपडेट इस प्रकार है।

उधम सिंह नगर जिले में 1 बजे तक 37.17% मतदान, जिले की 9 विधानसभाओं का ताजा अपडेट
काशीपुर – 35.60%
किच्छा – 39.50%
खटीमा – 35.00%
गदरपुर – 39.93%
जसपुर – 39.65%
नानकमत्ता – 38.66%
बाजपुर – 32.00%
रुद्रपुर – 34.99%
सितारगंज – 41.30%

इस बार राज्य में कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 35 प्रवासी मतदाता भी शामिल हैं। यह मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहली बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों, गर्भवती महिलाओं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ जनों के लिए विशेष व्यवस्था की हैं।

राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा और कांग्रेस के कई नेता टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : युवक ने मतदान करते हुए अपनी फोटो कर दी वायरल, मुकदमा दर्ज

नैनीताल जिले में 1 बजे तक 35.21% मतदान, लालकुआं-हल्द्वानी का जानें ताजा अपडेट

उत्तराखंड में 1 बजे तक 35.21% मतदान, जानें 70 विधानसभा सीटों का ताजा अपडेट

उत्तराखंड : 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 82.66 लाख 644 वोटर, मतदान प्रक्रिया जारी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub