Bageshwar News: धनावंटन नहीं होने खफा जिला पंचायत सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी को घेरा और धरना दिया, लिखित आश्वासन के बाद बनी बात
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर यहां कई जिला पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को अपर मुख्य अधिकारी का घेराव करते हुए धरना दिया। उनकी शिकायत है कि जिला पंचायत अध्यक्ष ने 55 प्रतिशत धन से विवेकाधीन कोष बना दिया है। जिस कारण अन्य सदस्यों को विकास के लिए धन नहीं मिल पा रहा है। अपर मुख्य अधिकारी के तीन दिन का लिखित आश्वासन देने पर सदस्य मान गए।
जिला पंचायत सदस्यों ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का घेराव किया। उसके बाद वह जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय के आगे धरने पर बैठ गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कहा कि जिला पंचायत में विकास को धनराशि आवंटन में अनियमितता बरती जा रही है। सदन को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। उनका कहना था कि क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित धन में से 55 प्रतिशत धन की कटौती की जा रही है। जिपंअ और अपर मुख्य अधिकारी उनकी समस्याओं का हल नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्रों का विकास अधूरा है और वह जनप्रतिनिधि हैं। जिससे उन्हें क्षेत्र के लोग भी ताने मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि काटी जा रही 55 प्रतिशत धनराशि का सभी जिपंस में समान रूप से वितरण किया जाए। इस दौरान जिपंउ नवीन परिहार, रूपा देवी, वंदना ऐठानी, इंद्रा परिहार, सुरेंद्र सिंह खेतवाल समेत नौ सदस्य मौजूद थे। इधर, अपर मुख्य अधिकारी ने कहा कि सदस्यों को तीन दिन का समय दिया गया है। जिपंअ से भी वार्ता कराई जाएगी और उनकी समस्या का निदान किया जाएगा।
धनराशि दी जाएगी—बसंती देव
जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि अभी जिला पंचायत सदस्यों से अपने अपने क्षेत्रों के विकास कार्यों लिस्ट मांगी है। जिस पर अधिकांश सदस्यों ने अपनी कार्य योजना दी ही नहीं है। सदस्यों की ओर से कार्ययोजना आएगी तभी धनराशि का वितरण किया जाएगा।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा