सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः डांट से नाराज होकर नगर क्षेत्र से एक नाबालिग बालक गत दिवस कहीं चले गया। जो घर से डेढ़ हजार रुपये भी ले गया। पुलिस में तहरीर दी गई, पुलिस ने काफी खोजबीन की और लगातार प्रयासों के चलते आज सुबह इस 14 वर्षीय बालक को धारानौला क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत रात्रि में अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि उसका 14 वर्षीय भतीजा घर से नाराज होकर कहीं चले गया। जिसे किसी बात पर डांटा, तो वह घर से डेढ़ हजार रुपये लेकर कहीं चले गया। यह भी बताया कि बालक कुछ चंचल प्रवृति का है। बताया कि काफी ढूढ़खोज करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। यह बात गत दिवस की है। रात होने पर बच्चे के साथ कुछ अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान हो उठे।
तहरीर के आधार पर नाबालिग बालक के गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज की गई तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय पाठक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में बालक की तलाश करने के लिए निर्देशित किया और कोतवाल स्वयं पुलिस बल के साथ बालक की तलाश में नगर क्षेत्र में घूमे। इस दौरान सभी संभावित स्थानों, टैक्सी व बस स्टेंडों, धर्म शालाओं व पार्कों में तलाश किया गया और लोगों से पूछताछ करते हुए वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। इन प्रयासों के चलते गुमशुदा बालक को आज सुबह धारानौला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया, जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार व्यक्त किया।