सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं
लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है। News WhatsApp Group Join Click Now
बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रदर्शनी के निर्देशानुसार लालकुआं सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पवार के नेतृत्व में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने किया टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को सम्मानित
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर प्राइवेट बस से बहेड़ी के रास्ते हल्द्वानी स्मैक लेकर जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने कुछ अन्य नाम बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Big Breaking, Uttarakhand : यहां सड़क पर पलट गया पिकअप, 10 घायल
इधर मामले का खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक प्राइवेट बस बहेड़ी से हल्द्वानी स्मैक बेचने जा रहे हैं जिसपर पुलिस ने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को उक्त बस आती दिखाई दी जिसे रोककर चेकिंग की गई तो दोनों आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को भाजपा संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी
इधर पुलिस द्वारा की गई चेकिंग में दोनों आरोपी के पास से 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई है जिसकी कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है। इधर पकड़े गये दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है।
Pithoragarh Breaking: नन्ही मानसी को शिकार बनाने वाला गुलदार पिंजरे में फंसा
आरोपी युनिस अली पुत्र हुसैन साह निवासी वार्ड नंबर-19 मोहल्ला शाहगड़ थाना बहेड़ी जिला बरेली के पास से 46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। वहीं रामप्रसाद पुत्र स्व. किशनलाल निवासी सुतईया थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
पितृ पक्ष पर विशेष: ‘पितर खुश रहेंगे, तभी होगी देव कृपा’ (जानिए श्राद्ध पक्ष का महत्व)
पुलिस टीम में
- सर्वेश पवांर सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लालकुआं
- उप निरीक्षक मनोज कुमार
- एसओजी एससीपी दीपक अरोड़ा
- एसओजी कानि. त्रिलोक सिंह
- एसओजी कानि. कुंदन कठायत
- कानि. पहलाद सिंह
- कानि. आईआरबी बीरू सिंह