लालकुआं : जंगली जानवरों के लिए हो चारा पानी की उचित व्यवस्था, “तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन”

लालकुआं | गर्मी लगातार बढ़ रही है ऐसे में जंगली जानवरों को चारा-पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसी चिंता को लेकर लालकुआं क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडे के नेतृत्व में आज तहसील में प्रमुख वन सचिव के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
उन्होंने दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि संबंधित विभाग द्वारा वन क्षेत्र में पानी चारा इत्यादि की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, इसके अभाव में जंगली जानवर वन क्षेत्र से पलायन कर शहरी क्षेत्र में अथवा आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं जिससे जंगली जानवर फसलों का नुकसान करने के अलावा जान माल के लिए भी खतरा बने पड़े हैं।
बीते दिनों भालू, हाथी, गुलदार आदि का वन क्षेत्र से आबादी क्षेत्र में हुआ आगमन इसी का परिणाम है। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि तत्काल संबंधित विभाग को वन्य जीव जंतुओं के आहार पानी इत्यादि की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि फसलों का नुकसान भी रोका जा सके और जान माल को सुरक्षा भी मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में भुवन पांडे के अलावा पूर्व अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक बत्रा, युवा समाजसेवी इमरान खान, अनमोल सिंह, गोपाल दत्त जोशी, पवन दुमका, निवर्तमान सभासद योगेश उपाध्याय समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।