HomeAccidentलालकुआं : चलते ट्रक से बाइक पर गिरी लकड़ी की जड़, बाल-बाल...

लालकुआं : चलते ट्रक से बाइक पर गिरी लकड़ी की जड़, बाल-बाल बचा बाइक सवार

लालकुआं। यहां बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया, गौला रोड रेलवे क्रॉसिंग पर नवनिर्मित रेल इलेक्ट्रिफिकेशन की सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्डर से टकराकर ओवरलोड ट्रक से लकड़ी की एक जड़ गिरने से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत यह रही कि उस समय बाइक सवार सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सामान लेने दुकान के अन्दर गया था, जिस कारण उसकी जान बच गई, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया, इस बीच ओवरलोड ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया।

उत्तराखंड वन विकास निगम के विभिन्न डिपो से ओवरलोड ट्रक रोजाना ही लालकुआं शहर में आते रहते हैं जिनसे लकड़ी या जड़े गिरने से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसी तरह बीती रात भी रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक रेल इलेक्ट्रिफिकेशन तारो की सुरक्षा में लगे गार्डर से ऊंचाई तक भरे ट्रक में लदी जड़े टकरा गई, जिससे एक जड़ सड़क के किनारे खड़ी बिंदुखत्ता निवासी खुशाल रौतेला की बाइक पर जा गिरी।

बाइक सवार उसी समय सामान खरीदने के लिए दुकान के अन्दर गया था जिसके चलते सौभाग्य से जनहानि होने से बच गई। इस बीच मौका देखते ही वाहन चालक ने गाड़ी बढ़ा कर रेलवे क्रॉसिंग पार कर मौके से फरार हो गया।

आपको बता दें कि, ओवरलोड एंव ओवरहाईट वाहन शहर में जी का जंजाल बनते जा रहे है, शहर में दिनभर में ऐसे ही कई वाहन गुजरते देखे जा सकते है। वहीं देखा जाए तो ओवरलोड एंव ओवरहाईट वाहनों के मामले में प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है। जो शहरवासियों के लिए आफत बनते जा रहे है।

Haldwani : इन वाहनों के लिए अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर यातायात पूर्ण प्रतिबंध, ये है वजह

10 मार्च को बदला रहेगा हल्द्वानी का ट्रैफिक प्लान, पढ़े पूरी अपडेट

मेडिकल छात्रों को राहत : विदेश से लौटे छात्रों से इंटर्नशिप के लिए नहीं लिया जाएगा कोई शुल्क

हल्द्वानी : पत्नी से हुए मामूली विवाद के बाद पति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments